फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में बीते दिनों दो पक्षों में वर्चस्व के बाद जमकर हवाई फायरिंग हुई. इस घटना में महिला समेत दर्जनों लोग घायल हुए. वहीं दोनों पक्षों से 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इधर, गुरुवार को बर्मामाइंस पुलिस ने आरोपी शाहरुख के साथ उसके घर में सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां से पुलिस ने एक गोली बरामद की है. इस कार्रवाई के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले घर में आकर गोली रखी और फिर एक घंटे बाद दोबारा शाहरुख को लेकर पहुंची.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने खुद से शाहरुख के घर पर गोली रखी और कहानी गढ़ते हुए शाहरुख के घर से गोली बरामद की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.