फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा फरवरी माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का शुक्रवार को सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह यूनियन परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कुल 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने बारी-बारी से सेवाकाल के अनुभवों को साझा किये. कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने सुझाव भी दिये.
बताते चलें कि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों को अपने जीवन संगिनी संग आमंत्रित किया गया था, इस उद्देश्य से की वो भी यूनियन से रूबरू हो सके. कार्यक्रम का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया.
अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों का सुझाव एवं मार्गदर्शन ही हमारी ताकत है. चूंकि अध्यक्ष और महामंत्री कार्यक्रम में आज उपस्थित नहीं है ऐसे में हम सब आपके सुझावों एवं विचारों को केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा देंगे. आगे उन्होंने कहा कि आप सब अब दूसरे पारी की शुरुआत कर रहें हैं अब आप घर परिवार और समाज को ज्यादा समय दे पाएंगे. परंतु आप सबों के साथ आगे भी संबंध कायम रहे ऐसी हम आशा करते हैं. नौकरी के साथ भी और नौकरी के बाद भी रिश्ता बना रहेगा यह विश्वास दिलाते हैं.
संयुक्त महामंत्री एच एस सैनी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास दिलाया कि जब कभी लेबर ब्यूरो अथवा मेडिकल आदि से संबंधित कोई जरूरत महसूस हो तो यूनियन सदैव आपके साथ खड़ा है. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों से रिटायरमेंट के पैसे का सही रूप में इस्तेमाल करने पर बल दिया. कार्यक्रम में यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी मेंबर समेत आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे.
ये सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ सम्मान
व्हीकल फैक्ट्री से चंद्रेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार शर्मा एवं प्रद्धुत कुमार मैइति, पीपीसी से रजनीकांत दास एवं इंद्रजीत कुमार सिंहा, फ्रेम फैक्ट्री से गुंजन नंदन सहाय, फाउंड्री से गणेश साह, अरूण कुमार दुबे एवं वासुदेव सिंह, कैब एंड कॉल फैक्ट्री से प्रहलाद चंद्र भगत एवं संजय कुमार, सिक्युरिटी से देवनाथ शर्मा, इंजन डिवीजन से प्रदीप कुमार भौमिक.