फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शर्मा लाइन निवासी संगीता सिंह साइबर ठगी की शिकार हों गई. ठगों ने उनके खाते से 25 हजार रुपए ठगी कर ली. इस संबंध में उलीडीह थाने में मोबाइल नंबर 8472875367 और 8002433658 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार संगीता सिंह ने ऑनलाइन पार्सल मंगाया था. ऑनलाइन पेमेट के लिए उन्होंने गूगल से संबंधित वेबसाइट का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया. गूगल में 8002433758 नंबर मिला. इसमें कॉल करने पर पहले किसी ने फोन नहीं उठाया इसके बाद 8472875367 नंबर से कॉल आया.
फोन करने वाले ने खुद को कंपनी का कर्मी बताया और ऑनलाइन पेमेट के लिए अकाउंट से जुड़ी जानकारी ली. इसी दौरान खाते से 25 हजार रुपए की निकासी हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.