गले में मिले चोट के निशान, पति-पत्नी के बीच हुई थी अनबन, मामला संदिग्ध
फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक नवविवाहिता की तीन तल्ला बिल्डिंग से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार कर रही है. मृतका की पहचान रानी कुमारी (19) के रूप में हुई है. उसके पति इकबाल राम रेलवे में कार्यरत हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह रानी कुमारी अचानक तीन तल्ला मकान के छत से जमीन पर आ गिरी. गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और तत्काल उसे रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी, जिसके बाद रानी कुमारी ने इस तरह का कदम उठाया.
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानी के गले पर कुछ निशान पाए गए हैं जो इस घटना को और संदिग्ध बना रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के रहने वाले हैं. विवाहिता के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर बताया जाता है कि चांदनी चौक में एक महीने से रेंट पर रह रहे थे.