- सात दिवसीय पहाड़ी पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
फतेह लाइव, रिपोर्टर










लोको रेक्रिएशन क्लब के तत्वाधान में रेलवे लोको कॉलोनी में इस वर्ष 30 अप्रैल से 6 मई तक सात दिवसीय पहाड़ी पूजा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आयोजन समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं. 23 फरवरी 2025 को लोको कॉलोनी पहाड़ी पूजा मंडप में एक आमसभा आयोजित की गई थी, जिसमें पूजा की सफलता के लिए वर्ष 2024 की पूजा समिति पर विश्वास जताते हुए कुछ बदलाव किए गए और पुरानी समिति को फिर से बहाल कर दिया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सद्भावना और आस्था को बढ़ावा देना है, और हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पीरटांड के महेशलिट्टी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
पहाड़ी पूजा की अनूठी परंपरा और उत्सव
रेलवे लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा का आयोजन 1954 से होता आ रहा है, और 1985 से यह पूजा लोको रेक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है. इस पूजा की शुरुआत लोको कॉलोनी से भक्तों की टोली द्वारा गोल पहाड़ी स्थित मंदिर से मां पहाड़ी को लाने के साथ होती है, फिर पूजा मंडप में उनकी स्थापना की जाती है. इसके बाद पांच दिनों तक प्रतिदिन संध्या समय मां पहाड़ी अपने सात बहनों के साथ नागर भ्रमण पर निकलती हैं. पूजा के अंतिम दिन, रंगारंग झांकी के साथ मां पहाड़ी की विदाई धूमधाम से की जाती है.