फतेह लाइव, रिपोर्टर.











षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की अध्यक्ष, जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत जुगसलाई नगर परिषद एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इस क्षेत्र में इंटेक वेल के माध्यम से घरों में पानी की सप्लाई की जाती है.
गर्मी के दिनों में इंटेक बेल का जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण उक्त क्षेत्रों में पानी की सप्लाई कम हो जाती है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यदि खरकाई नदी में वीयर डैम (WEIR DAM) का निर्माण होने से पानी की समस्या से निजात पाया जा सकता है. अतः मैं आसन के माध्यम से खरकाई नदी पर वीयर डैम (WEIR DAM) बनाने हेतु सरकार से माँग करता हूँ.