फतेह लाइव, रिपोर्टर.











षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की अध्यक्ष महोदय, जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत बोड़ाम एवं पटमदा प्रखण्डों में एक मात्र बालिका उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटमदा है. वर्तमान में इस विद्यालय में नौ एवं दस वर्ग तक पढ़ाई होती है. इस विद्यालय में दोनों प्रखण्डों के सभी वर्गों की बालिकायें पढ़ाई करती है. भविष्य में छात्राओं की संख्याओं में ज्यादा वृद्धि की भी संभावनायें है.
इस विद्यालय में +2 नहीं होने एवं इस क्षेत्र में अन्य कोई भी +2 नहीं होने तथा इस क्षेत्र में अन्य कोई भी +2 बालिका उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण अधिकतर छात्रायों की 10 वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी मजबूरी है.
अतः मैं आसन के माध्यम से बालिकाओं के भविष्य के लिए उल्लेखित विद्यालय को +2 उज्जवल विद्यालय में उत्क्रमित करने हेतु सरकार से माँग करता हूं.