फतेह लाइव, रिपोर्टर












झारखंड ट्राईबल भूमिज कौंसिल द्वारा आयोजित भूमिज भाषा माध्यमिक और +2 परीक्षा 2024 का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष, पहली बार भूमिज भाषा में मैट्रिक, वर्ग 5, 8 और +2 की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्र के रूप में दो विद्यालयों को चुना गया था. प्लस टू में गुरुबारी सरदार 135 अंक के साथ अव्वल रहे, जबकि मैट्रिक में लखपति सरदार ने 157 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. शांतना सरदार और संगीता सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नीतीश कुमार के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, सुधीर कुमार पप्पू
वर्ग 5 और 8 में भी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया. आठवीं में पेमोला सरदार ने 73 अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि पांचवीं में अनीता सरदार और पिंकी सरदार ने 86-86 अंक के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया. सचिव युधिष्ठिर सरदार ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.