फतेह लाइव, रिपोर्टर.












रांची डीआरएम कैम्पस में 21 मार्च 2025 को बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के रांची और चक्रधरपुर मंडल, जीआरपी (धनबाद और जमशेदपुर) और झारखंड जिला पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाइयों (AHTU) के अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल संरक्षण और मानव तस्करी पर प्रशिक्षण दिया गया.
यह प्रशिक्षण आरपीएफ, रांची मंडल और बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया, जिसमें कुल 132 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इस सत्र में बच्चों की सुरक्षा, मानव तस्करी की रोकथाम और बचाव उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरपीएफ रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त, अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और मानव तस्करी को रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों की भूमिका को सशक्त बनाना था.