जमशेदपुर।
मानगो गौड़ बस्ती के रहने वाले अपराधी अमरनाथ उर्फ छोटू की हत्या हो गई है. देवघर स्थित बासुकीनाथ में बदमाशों ने उसे गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि अमरनाथ अपने परिवार जिसमें मां, पत्नी, बच्चा, भतीजा और अन्य दो दोस्तों के साथ सोमवार को बाबाधाम गए थे. यह घटना रात साढ़े 11 बजे की बताई जाती है. रात में वे नंदनी चौक के पास धर्मशाला में ठहरे थे. तभी उसने अपने साथी से गाड़ी लाने को कहा. जहां बम के भेष में आये तीन की संख्या में अपराधियों ने झोले से पिस्तौल निकालकर उसपर गोलियां चला दी. गोली उसके सर में लगी.
इससे वहां अफरा तफरी मच गई. अमरनाथ को दुमका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को जमशेदपुर लाया जायेगा. अमरनाथ परमजीत गैंग की कमान संभाल रहा था. बुधवार को जहां मानगो ग्रीन सिटी में जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा पर रंगदारी के लिए हुए हमले में उसके गुर्गों का नाम आया था. वहीं इधर, गुरुवार रात को ही घाटशिला में उसके गुर्गों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे.