- अधिकारियों और समाजसेवियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































सोमवार को तेनुघाट के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के चिनियागढ़ा में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनकी आदम कद प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब के योगदान को याद किया और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अजय प्रजापति, उमाचरण रजवार, संजय रजवार, पवन कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद, डीजीपी ने किया चाईबासा का दौरा
सुनीता देवी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया
वहीं, दूसरी ओर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी की अनुशंसा पर ओएनजीसी, सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो की ओर से एससी/एसटी कम्मोनेन्ट प्लान 2024-25 के वित्तीय सहयोग से इजी इंडिया ट्रस्ट, तेनुघाट द्वारा निर्मित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह कार्यक्रम गंझूडीह गैरमजरूआ बस्ती में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता देवी उपस्थित थीं. इस दौरान उन्होंने ओएनजीसी के अधिकारियों से बस्ती में पुस्तकालय निर्माण की मांग की ताकि स्थानीय युवा भी बाबा साहेब के समान शिक्षा प्राप्त कर समाज में योगदान दे सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जदयू अनुसूचित जाति मोर्चा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती डिमना चौक में मनाई
इस मौके पर समाजसेवी चितरंजन साव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और ओएनजीसी के पदाधिकारियों से युवाओं के लिए पुस्तकालय निर्माण की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर बस्ती के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले तो वे समाज की प्रगति में योगदान दे सकते हैं. कार्यक्रम में ओएनजीसी के वरीय अधिकारी और कई अन्य ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे.