फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही राजनीति गर्म है. दो दिन पूर्व गुरुद्वारा के सामने स्कूल बिल्डिंग में विपक्ष की टीम हरविंदर सिंह मंटू और जोगिंदर सिंह जोगी की ओर से संगत को वैसाखी की बधाई देते विशाल पोस्टर लगाए गए थे. देर शाम उसे कुछ लोगों ने फाड़ दिया था. इसकी शिकायत अज्ञात के खिलाफ साकची थाना में जोगी ने की थी. इसके बाद थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने मामले की जांच की थी.
सोमवार शाम को विपक्ष के दबाव पर थाना में हुई वार्ता के बाद पोस्टर फाड़ने वालों के नाम सामने आये हैं. इनमें निशान सिंह की टीम के एच सिंह और एक गुरुद्वारा के सामने होटल संचालक बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार चुनाव होने तक पुलिस ने हिदायत दी है कि इनके खिलाफ दोबारा शिकायत आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टर फाड़ने वालों को चेतावनी दी गई है. उसके बाद दोनों पक्षो में समझौता करा दिया गया है. वहां विधी व्यवस्था का पालन किया जायेगा.