फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राँची रेल मण्डल मे मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ, शराब तस्करों के खिलाफ बेहद सतर्क है. इसी क्रम में 15 अप्रैल की रात्रि मे रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को फूड प्लाज़ा के पास संदेहास्पद स्थिति में खड़ा देखा गया.
आरपीएफ द्वारा चेक करने पर उसके पास मौजूद एक काले रंग का पिठ्ठू बैग मिला, जिसकी तलाशी लेने पर कुल 09 बोतलें अवैध शराब बरामद की गईं, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार, उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम गोपाल पांडे, निवासी ननौरा, पोस्ट एवं थाना – नर्दीगंज, जिला – नवादा (बिहार) बताया. उसने यह स्वीकार किया कि वह उक्त शराब रांची से खरीदकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचने हेतु ले जा रहा था.
बाद मे सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा मौके पर ही शराब को जब्त कर लिया गया तथा अगले दिन आरोपी एवं जब्त शराब को आगे की कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग, रांची के हवाले किया गया. टीम में आरपीएफ के उप निरीक्षक रंजीत कुमार, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, स्टाफ हेमंत और प्रदीप शामिल थे.