फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने पहलगाम मे हुए आतंकी हमले पर शोक प्रकट करते हुए दुख जताया और कहा कि इस हमले से देश शर्मसार है। यह हमला पूरी तरह से मानवता के खिलाफ है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह घटना को अंजाम देने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। नहीं तो ऐसी तत्वों का मनौवल बढ़ते जाएगा।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जिला परिषद सभागार में पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
साथ ही ऐसे आतंकी हमले जो धर्म पूछकर हमला करना और हत्या करना इससे बड़ा कोई शर्मनाक शब्द नहीं हैं। उन्होंने ईश्वर से मृत परिवार की इस पीड़ा से उबरने मे मदद करने की प्रार्थना की। महेंद्र पांडेय ने कहा की देश की जनता सरकार से टकटकी लगाए रखा है कि इस घटना की दुबारा पुनरावृति नहीं हो इससे पहले इन आंतकीओ की सबक सिखाने का कार्य करें।