फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया है. उन्होंने कहा कि यह कदम वंचित, पिछड़े और उपेक्षित वर्गों को उनकी सही पहचान दिलाने और सरकारी योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में निर्णायक साबित होगा.
दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सामाजिक न्याय और डेटा-आधारित सुशासन को साकार रूप मिला है. उन्होंने कहा कि जातिगत आंकड़ों के आधार पर नीतियों का निर्माण ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लक्ष्य को साकार करेगा. यह निर्णय सामाजिक संतुलन और समावेशी विकास की दिशा में एक मील का पत्थर है.