फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीकेपी डिवीजन के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थापित डिप्टी सीटीआई प्रेम लता (52) की संदिग्ध परिस्थियों में मंगलवार रात मौत हो गई. अचानक तबियत खराब होने पर पति अनिल कुमार पोद्दार उन्हें टीएमएच ले गए थे, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मोदी सरकार में जाति जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक – दिनेश
इनका पूरा परिवार रेलवे ट्राफिक कॉलोनी में निवास करता है. बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पति अनिल कुमार के अनुसार उनकी पत्नी मंगलवार रात लगभग 10 बजे खाना खाने के बाद कुर्सी पर आराम कर रही थी. अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. यह सुन तुरंत ही वह कार निकालने के लिए भागे. जब वे वापस अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंचे. तब तक उनकी प्रेम लता बेसुध पड़ी थी और मुंह से झाग निकल रहा था.
आनन-फानन में वह एक व्यक्ति की मदद से पत्नी को टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि उन्होंने मौत के कारणों की जानकारी होने से इनकार किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना से चेकिंग स्टाफ समेत कमर्शियल विभाग में शोक की लहर है.