- कॉमर्स छात्रों को वित्तीय सुरक्षा और उद्यमिता की महत्वता पर दी गई जानकारी
- कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय और उद्यमिता कौशल में सशक्त बनाना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में कक्षा 11वीं और 12वीं के कॉमर्स छात्रों के लिए एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि वित्तीय साक्षरता उनके पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे बचत, निवेश, और धन प्रबंधन के बारे में समझ बच्चों को वित्तीय सुरक्षा की दिशा में मदद करती है.
इसे भी पढ़ें : Ghatasila : मजदूर दिवस पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन में भव्य कार्यक्रम आयोजित
कार्यशाला में एन मुरलीधर, उन्नयन एजुकेशन सर्विसेज के निदेशक, ऑस्ट्रेलिया के कंट्री हेड, और डीपीएसके प्रोवाइस चेयरमैन ने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इसे वास्तविक जीवन के उदाहरणों और विचार-उत्तेजक गतिविधियों के माध्यम से समझाया, जिससे बच्चों में इस विषय के प्रति रुचि बढ़ी. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय कौशल और उद्यमिता की सोच से सशक्त बनाना था, जो उन्हें आज के आर्थिक माहौल में सफलता पाने के लिए मदद करेगा. कार्यशाला के समापन पर शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.