जमशेदपुर।
शहर में चोरों का आतंक जारी है। इसी क्रम में टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी ग्वाला बस्ती निवासी संदीप कुमार मिश्रा, पिता श्री राम सागर मिश्रा की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस (जेएच05सीआर 3783) शुक्रवार को दोपहर में लगभग 1.10 से 1.20 बजे के बीच काशीडीह लाइन नंबर 12 स्थिर मां पार्वती एजेंसी के सामने से चोरी हो गयी। मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते चोरी की तस्वाीर सीसीटीवी में कैद हो गयी हैं। इस संबंध में साकची थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस फुटेज से आरोपी का पता करने में जुट गई है।