फ़तेह लाइव,डेस्क
समाजवादी चिंतक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सलाह दी है कि वह लाश पर राजनीति करना बंद कर दें। हर एक मौत भारतीय की मौत है और वह देश के लिए नुकसानदेह है और उसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। एमजीएम अस्पताल में शनिवार को छज्जा और छत ढहने की घटना के लिए सीधे तौर पर भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर जिम्मेदार है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं अन्य प्रशासकीय पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं। उच्च न्यायालय झारखंड को संज्ञान लेनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को साकार कर रहे हैं रवि जयसवाल
सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार मरीजों की मौत दुखदायी है और उनके आश्रित को मुआवजा नहीं बल्कि सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
भाजपा के जो विधायक नेता है इस आपदा के लिए स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वह पुलवामा, उरी, पहलगाम, अक्षरधाम घटना के लिए प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री गृह मंत्री को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराते हैं?
सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार हर मौत पर संवेदना दिखाने की जरूरत है और हर जगह राजनीति नहीं की जानी चाहिए लेकिन सवाल अवश्य पूछे जाने चाहिए। यहां तो स्वास्थ्य मंत्री पर विधायक सवाल कर रहे हैं और वहां प्रधानमंत्री से सवाल पूछो तो प्राथमिकी दर्ज हो जाती है। इस दोहरे चरित्र से भाजपा एवं इसके पदाधिकारी को बचने की जरूरत है। यह भाजपा नेता भूल जाते हैं कि 25 साल के झारखंड में 18 साल भाजपा का ही शासन रहा है और उन्होंने इस गड्ढे में डाल दिया, जिसे हेमंत सोरेन भर कर रहे हैं।