- 1500-2000 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद, महिलाओं की भी होगी बड़ी भागीदारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
6 मई को रांची के पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली को लेकर गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस रैली में गिरिडीह जिले के हर प्रखंड, मंडल और पंचायत से कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे, जिसमें महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया कि गिरिडीह जिले से लगभग 1500 से 2000 कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस अधीक्षक ने छह थानेदारों का किया तबादला
केंद्र सरकार के संविधान को लेकर विचारधारा पर सवाल उठाए
सतीश केडिया ने कहा कि केंद्र सरकार बाबा साहेब के बनाए संविधान को अपनी विचारधारा के अनुरूप तोड़-मरोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में 400 सीटों का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उनका यह इरादा विफल कर दिया. अब कांग्रेस पार्टी रांची में संविधान बचाओ रैली आयोजित कर इस मुद्दे को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल और अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.