फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्धमी स्व. बलबीर सिंह बल्ली की अंतिम अरदास में रविवार को रामदास भट्ठा गुरुद्वारा में जन सैलाब उमड़ा. उनके परिवार के सतनाम सिंह मारवाह ने दुख सांझा करने के लिए सभी का धन्यवाद किया. गुरशरण सिंह और मनमीत सिंह आदि ने भी समाज के लोगों को धन्यवाद किया. मौके पर मुख्य रूप से बोलते हुए सीजीपीसी के पूर्व प्रधान एवं झारखण्ड सिख समन्वय समिति के संरक्षक गुरमुख सिंह मुखे ने स्व. बलबीर सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए उनके द्वारा समाज हित में किये गए योगदान को बताया. मुखे ने कहा कि व्यक्ति चला जाता है और उनकी अच्छाईयां रह जाती हैं. स्व. बल्ली के परिवार को वही अच्छाइयाँ आगे भी ऊंचाई तक पहुंचाएगी, यह वाहेगुरु से कामना करते हैं. इस दौरान संगत के बीच अटूट लंगर भी वितरित किया गया.
यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara : हीरे बनेंगे किंगमेकर, मंटू ने संगत से किये पूरे करने वाले वायदे, देखें – Video
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरप्रीत सिंह काले, विधायक सरयू राय, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं सोनारी के प्रधान तारा सिंह, योगेश मल्होत्रा, ज्योति पांडे, एमएम सिंह, शम्भू नाथ सिंह, लक्ष्मण टुडू, ज्योति पांडे, सभी गुरुद्वारा के प्रधान क्रमशः गोलपहाड़ी के लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह गंभीर, साकची प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू, जी टाउन के प्रधान प्रकाश सिंह, नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, दलजीत सिंह दल्ली, दलजीत सिंह बिल्ला, मंजीत सिंह संधू, गुरशरण सिंह गोलन, गुरचरण सिंह भोगल, जसवंत सिंह भोमा, बीबी कमलजीत कौर, कमलजीत कौर गिल, सुखविंदर सिंह गिल, जोगिंदर सिंह जोगी, दीपक गिल, रविंदर सिंह रिंकू, अवतार सिंह भाटिया, बलजीत सिंह, अकाली दल की टीम आदि कई गणमान्य लोगों ने स्व. बल्ली बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
