फ़तेह लाइव,डेस्क
झारखंड में मौसम ने फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में आज सोमवार, 5 मई को तेज आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज हवाओं के साथ गर्जन और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। जिन जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है, उनमें रांची, चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर, खूंटी, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद और संथाल परगना के जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Mp Action : सांसद ने लव जिहाद के मामले को गंभीर माना, नीमडीह पहुंचे, पुलिस को दी चेतावनी
पूर्वानुमान के मुताबिक, यह मौसमीय स्थिति अगले दो दिन यानी 7 मई तक बनी रह सकती है। इस दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, विशेषकर उन इलाकों में जहां आंधी और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। किसानों और बाहर निकलने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।