जमशेदपुर.
कदमा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पानी टंकी के पास बाइक सवार उचक्का शुक्रवार की दोपहर एक महिला का बैग छीनकर बिस्टुपुर की तरफ फरार हो गया। घटना के समय महिला ने शोर भी मचाया। मगर तब तक उचक्का फरार हो चुका था। जिसके बाद महिला ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत भी की। मामले में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी महिला मीनू मंडल ने बताया कि वह कदमा थाना के बगल में स्थित जीटी हॉस्टल नंबर 2 के कैंटीन में कार्यरत है।
शुक्रवार को वह अपनी ड्यूटी के दौरान पैदल ही पंच करने के लिए जीटी हॉस्टल नंबर 1 जा रही थी। उन्होंने दाहिने हाथ में बैग टांग रखा था। अभी वह पानी टंकी के पास पहुंची ही थी कि पीछे से हेलमेट पहना हुआ बाइक सवार उचक्का आया और झपट्टा मारकर उनका बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में गेटपास के अलावा नगद 1000 रुपए भी थे। इस दौरान गनीमत रही कि मोबाइल उनके हाथ में ही था। इधर जानकारी पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी की। फिलहाल पुलिस बाइक सवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।