- जमशेदपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 2,54,348 केसों का निष्पादन, 21.31 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्ति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
10 मई को जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,54,348 मामलों का निष्पादन किया गया, और 21,31,84,371 रुपये की रिकॉर्ड राजस्व प्राप्ति हुई. इस आयोजन का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ऋषभ गर्ग, जिला परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजित कुमार सिंह, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश टी हसन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतिन दास, सचिव कुमार राजेश रंजन और डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर पूरे झारखंड में लोहरदगा से न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राष्ट्रीय लोक अदालत में 45402 मामलों का निष्पादन, 3.15 करोड़ राजस्व की प्राप्ति
इस आयोजन के दौरान, पूर्वी सिंहभूम के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय दिलाने में एक प्रभावी और सशक्त माध्यम बन गई है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोग आपसी समझौते और मेलजोल से अपनी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं, जिससे उन्हें सुलभ न्याय प्राप्त हो रहा है. वहीं, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि लोक अदालत में अब वह मिथक समाप्त हो गए हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच थे. उन्होंने लोक अदालत की सराहना करते हुए इसे भारतीय न्याय व्यवस्था की प्राचीन लेकिन प्रभावी व्यवस्था बताया, जो आज भी प्रासंगिक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदिम जनजाति समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर बल
पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने लोक अदालत की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह समाज में सद्भावना और अपनापन को बढ़ावा देती है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में शांति और एकता को बढ़ावा मिलता है. इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पक्षकार, और सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया. इस आयोजन को सफल बनाने में कोर्ट स्टाफ, डालसा स्टाफ और पारा लीगल वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय में 12 बेंच और घाटशिला अनुमंडल न्यायालय में 3 बेंच गठित की गई थीं.