फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि युद्ध की स्थिति बनती है, तो भारतीय सेना न सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर को छीन लेगी, बल्कि रावलपिंडी में भारतीय तिरंगा भी लहराएगा. परिषद ने यह बयान पाकिस्तान के लगातार आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देने और भारत में घुसपैठ की कोशिशों के संदर्भ में दिया. परिषद के सदस्य ने कहा कि 2014 के पहले भारत में डर और कमजोरी का माहौल था, लेकिन 2014 के बाद जब से मोदी सरकार आई है, भारतीय सेना के नेतृत्व में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अपोलो फार्मेसी का हुआ शुभारंभ, सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने किया उद्घाटन
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हर चाल होगी नाकाम, सैनिक परिषद का विश्वास
सैन्य परिषद के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर परास्त किया है, और भारतीय सेना के आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है. परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव और महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अब तक आतंकवादियों को भारत में भेजने का प्रयास करता रहा है, लेकिन भारत की सेना सीमाओं पर पूरी तरह सतर्क है और आतंकियों को ढेर कर रही है. परिषद ने यह भी कहा कि भारत ने पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, और अब पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर तकनीक, संस्कृति और नवाचार का भव्य उत्सव
पूर्व सैनिक परिषद का दावा, पाकिस्तान का मुकाबला करने की क्षमता नहीं
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को सटीक और निर्णायक बताया. परिषद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अब भारत के सामने घुटने टेकने होंगे, क्योंकि पाकिस्तान के पास भारत से लंबे समय तक मुकाबला करने की ताकत नहीं है. परिषद ने युद्ध के दौरान राजनीति से दूर रहने की अपील करते हुए सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता और समरसता बनाए रखने का आग्रह किया. इस बैठक में परिषद के अन्य सदस्य, जैसे सुखविंदर सिंह, एसके सिंह, हवलदार मनोज कुमार सिंह, और अन्य ने भी भारत की सेना के समर्थन में अपनी आवाज उठाई.