फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘ लोकमंच’ (बहुभाषी काव्य गोष्ठी) का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन नीलिमा पाण्डेय ने की. इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य संस्थान के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद द्वारा किया गया. मौके पर अतिथि द्वय तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया तथा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आरंभ डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ के सरस्वती वंदना एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया.
यह भी पढ़े : Giridih : अरगाघाट में श्री भागवत कथा के सातवें दिन भी बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
इसके बाद शहर के कुल २८ कलमकारों ने अपनी – अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मगही, मैथिली, पंजाबी, राजस्थानी, अंगिका, बज्जिका, उर्दू , हिन्दी वगैरह में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की. काव्य पाठ करने वालों में शकुन्तला शर्मा, मंजु कुमारी, नीलाम्बर चौधरी, बलविन्दर सिंह, वसंत जमशेदपुरी, वीणा कुमारी नंदिनी, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, डाॅ० उदय प्रताप हयात, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘ भारती’, डाॅ० संजय पाठक ‘सनेही’, शीतल प्रसाद दुबे, विमल किशोर विमल, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, सुनील सैलानी, हरभजन सिंह रहबर, वीणा कुमारी, डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’ एवं नीलिमा पाण्डेय प्रमुख रहे.
इस अवसर पर मुख्य रुप से तुलसी भवन के साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, विद्या शंकर विद्यार्थी, महेन्द्र तिवारी एवं राकेश पाण्डेय उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में तुलसी भवन द्वारा पिछले वर्ष ‘गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित राष्ट्रीय स्तर के कवि डाॅ० योगेन्द्र शर्मा ‘अरुण ‘ (रुड़की) एवं हिन्दी – भोजपुरी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ० तैयब हुसैन पीडित (पटना) के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट की मौन प्रार्थना की गई.