फ़तेह लाइव,डेस्क
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिससे लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी करने के कुछ देर बाद ही 10वीं के रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए।
इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% दर्ज किया गया। ट्रांसजेंडर छात्रों का प्रदर्शन भी शानदार रहा, जिनका पास प्रतिशत 95% रहा।
रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं आधिकारिक वेबसाइट्स
छात्र अपना रिजल्ट निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं: