- 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं से पंजीकरण करने की अपील
- आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट (बोकारो) – बोकारो जिला उपायुक्त ने जिले के युवाओं से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में पंजीकरण करने की अपील की है. उपायुक्त ने बताया कि यह पहल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन के दौरान प्रशिक्षित वॉलंटियर्स की एक मजबूत टीम तैयार करना है. पंजीकरण के इच्छुक युवा https://mybharat.gov.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही, वे अपने संबंधित अनुमंडल कार्यालय या बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थ्री डी के सिविल डिफेंस कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : ढोरी में 20 मई की हड़ताल की सफलता को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने तय की रणनीति
वॉलंटियर्स को मिलेगा प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण
सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने के लिए तीन दिवसीय फुल टाइम प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. चयनित वॉलंटियर्स को आपदा की स्थिति में विभिन्न कार्यों में जैसे भीड़ नियंत्रण, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा में सहयोग देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. उपायुक्त ने इस पहल में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल होने का आग्रह किया ताकि जिले में एक सशक्त आपदा प्रबंधन संरचना तैयार की जा सके.