- गिरिडीह के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मंच पर दिखाया परफेक्ट प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड की बालक फुटबॉल टीम ने बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. इस ऐतिहासिक जीत में गिरिडीह जिले के आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, स्टेडियम परिसर के दो प्रशिक्षु खिलाड़ी, शिवराम हेम्ब्रम और हेमंत हांसदा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह प्रशिक्षण केंद्र झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अधीन संचालित किया जाता है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समुचित प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : झारखंड जदयू ने सरयु गोप को कोडरमा जिला संगठन प्रभारी बनाया
खिलाड़ियों ने जीत के साथ राज्य का नाम रोशन किया
इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने सेमीफाइनल में मेघालय को 2-1 से हराया और फिर फाइनल में ओडिशा को बेहद रोमांचक मुकाबले में 7-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह जीत राज्य के लिए गर्व का विषय बन गई है. प्रशिक्षण केंद्र के कोच रघु राज रौशन ने इन खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल, फिटनेस, और टीम भावना के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे टीम की जीत में अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नदी नहाने गई पत्नी को पति ने बेरहमी से पीटा उसके बाद गला घोंटकर कर दी हत्या
कोच रघु राज रौशन की मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने दिखाई उत्कृष्टता
इस ऐतिहासिक जीत पर गिरिडीह जिले के उपायुक्त, खेल पदाधिकारी और अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने खुशी और गर्व का इज़हार किया है. जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा, “यह सिर्फ पदक नहीं है, बल्कि हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और साहस की पहचान है. गिरिडीह जैसे जिले से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण जीतना यह दिखाता है कि सही मार्गदर्शन और संसाधनों के साथ कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. हम भविष्य में और अधिक खिलाड़ियों को इस मंच तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”