फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट एक राष्ट्र एक चुनाव जो की विकसित भारत 2047 तक साकार करने के लिए महत्वपूर्ण है. इस दृष्टिकोण से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के दिशा निर्देश पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जमशेदपुर निवासी रवि शंकर तिवारी को झारखंड के चाईबासा का प्रभारी बनाया गया है.
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal : 18 मई 2025 राशिफल | जाने कैसा होगा आपका आज का दिन ?
अपने मनोनय पर रवि शंकर तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिए चुना जाना सौभाग्य की बात है. इसके लिए तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू सहित झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद राय प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सहित सभी प्रदेश के नेताओं का आभार जताया है.
उन्होंने कहा पार्टी ने जिस विश्वाश के साथ मुझे इन कार्यों के लिए चुना है. मैं पार्टी द्वारा दिए हुए कार्यों को निष्ठापूर्वक करूंगा. तिवारी ने बताया इस कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश के जिला एवम मंडलों में छोटी-छोटी बैठकर कर एक राष्ट्र एक चुनाव गोष्टी करना है, जिसके निमित्त भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के दिशा निर्देश पर जिला प्रभारी बनाए गए हैं.