- ग्राहक पंचायत के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम जिला के पर्यावरण आयाम द्वारा विद्यार्थियों के बीच ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता साकची काशीडीह स्थित थीसिस कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें दायित्व का एहसास कराने का उद्देश्य था. कार्यक्रम का संचालन पूर्वी सिंहभूम पर्यावरण आयाम के प्रमुख कुमार अमलेंदु और सह प्रमुख वंदना कुमारी द्वारा किया गया. इस दौरान सभी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान कुमार अमलेंदु ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया और छात्र-छात्राओं से धरती की हरीतिमा को बचाने के लिए प्रयास करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : निशान सिंह एंड टीम ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, वोटरों के समर्थन से जीत के प्रति 100 फीसदी आश्वसत
पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक और कदम
ग्राहक पंचायत के उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम संकल्प लें तो पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक किया कि अगर हम सच्चे मन से काम करें तो पृथ्वी को बचाना संभव है. कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कई प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर कल्याणी कबीर, कोल्हान प्रमंडल के समन्वयक वी प्रभु, शिक्षिका सागरिका चौबे, माही और सदस्य रोहित कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मानव सेवा परिवार ने भीषण गर्मी में शीतल पेयजल और अन्य राहत सामग्री की दी सुविधा
विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र पर विचार व्यक्त करने का अवसर
प्रतियोगिता में कुल 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई. जूनियर और सीनियर ड्रॉइंग प्रतियोगिता के अलावा, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जूनियर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का विषय “एवरीडे, अर्थ डे” था, जबकि सीनियर ड्रॉइंग प्रतियोगिता में “कैसे बनाएं राष्ट्र को प्लास्टिक मुक्त” विषय पर विचार व्यक्त किए गए. भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसे डॉक्टर कल्याणी कबीर ने दिया और शांति मंत्र का वाचन उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय ने किया. प्रतियोगिता के जजमेंट शिक्षिका वंदना कुमारी, सागरिका चौबे और ज्योति पाठक ने किया.