- साक्षी महाराज ने मोदी सरकार की नीति की सराहना करते हुए आतंकवादियों को समर्थन देने वाली कांग्रेस पर कसा तंज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के शांति भवन में भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद साक्षी जी महाराज एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईश्वर ने भारत को बचाने के लिए मोदी के हाथों में नेतृत्व सौंपा है. साक्षी महाराज ने आरोप लगाया कि पिछले 60 सालों से कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक के चक्कर में सनातन धर्म के भारत को मुग़ल सम्राज्य बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने यह भी कहा कि अब आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने वाले दलों के हाथ में देश का नेतृत्व नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में घुसकर वार करने वाले शेर के हाथ में नेतृत्व है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : “ज्योति ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर योजना” के तहत बैरिया पंचायत को चयनित किया गया, पंचायत प्रभारी सतेंद्र सिंह नियुक्त
कांग्रेस पर साक्षी महाराज का हमला, आतंकियों के समर्थन पर उठाए सवाल
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि आतंकवादियों के प्रति कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस आतंकियों को पालती रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोफिया और व्यूमिका सिंह जैसी बेटियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए के नेता सेना को सलाम करते हैं. उन्होंने पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि अब अगर कोई बाहरी दुश्मन भारत पर हमला करेगा तो वह नहीं बचेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ‘सिंदूर यात्रा’ में हजारों महिलाओं ने नारी सम्मान और सैनिकों के पराक्रम का किया जयघोष, देखें – Video
साक्षी महाराज ने कांग्रेस को घेरा, शशि थरूर और मप्र डिप्टी सीएम पर तंज
साक्षी महाराज ने कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी के सेना सलामी मामले पर उठाए गए सवालों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग सेना पर सवाल उठाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब पाकिस्तान से केवल पीओके पर ही बात होगी, और किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा, यह पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है.