- गिरिडीह में आयोजित हुआ श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ कार्यक्रम
- आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की तैयारी
फतेह लाइव रिपोर्टर
संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर आज झंडा मैदान गिरिडीह में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और ‘टीयूसीसी’ की ओर से एक बड़ा प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया गया, साथ ही 4 लेबर कोड वापस लेने की मांग प्रमुखता से उठाई गई. इस अवसर पर कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने कहा कि आज के दिन राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को स्थगित कर विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यादव ने सरकार की नीतियों को मजदूर वर्ग के खिलाफ हमले के रूप में देखा और कहा कि पहले किसानों के खिलाफ काले कानून लाए गए थे, जो किसान आंदोलन के बाद वापस लिए गए थे, लेकिन अब सरकार का पूरा ध्यान मजदूरों के अधिकारों को छीनने पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Thief Case : मानगो आजादबस्ती में बंद घर में चोरों का धावा, 4 लाख के जेवर, एक लाख नगद और चेक भी लेकर हुए रफू-चक्कर
राजेश यादव ने यह भी कहा कि मोदी सरकार अब मजदूरों से 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम कराने की योजना बना रही है और इसके लिए उनके विरोध को दबाने की भी कोशिश कर रही है. यादव ने 17 सूत्री मांगों की सूची भी प्रस्तुत की और कहा कि इस विरोध कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से अपील की जा रही है कि 4 लेबर कोड को वापस लिया जाए. उन्होंने आगामी 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की भी अपील की. इस कार्यक्रम में शंभू तुरी, शिवनंदन यादव, मनोज यादव, रियाज अंसारी, अन्ना मुर्मू, दिनेश राय, दुखी तुरी, महेश निराला, रीतलाल दास, विजय डोम सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.