- मनोरंजन और शिक्षा का संगम, बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
फतेह लाइव रिपोर्टर
जीडी बगेड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में 15 मई से 20 मई 2025 तक आयोजित समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें क्राफ्ट, ड्राइंग, पूल एक्टिविटी, कुकिंग विदाउट फायर, खेल, नृत्य आदि शामिल थे. 20 मई को आयोजित समापन समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में भरतनाट्यम, बंगाल लोक नृत्य, फालतू डांस, आल इज वेल डांस, रैंप वॉक विद पैरंट्स जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गईं, जिन्होंने समा बांध दिया.
इसे भी पढ़ें : BIT Sindri : कोड से रिश्ते, यादों से जुड़ाव – हैकाथॉन एंड कोडिंग क्लब ने दी 2021 बैच को विदाई
विद्यालय प्रबंधन के सदस्य अरघो चटर्जी ने कहा कि इस प्रकार के समर कैंप का आयोजन विद्यालय प्रतिवर्ष करता है, जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कला कौशल और नवाचार सीखने का मौका मिलता है. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा और जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी. इस अवसर पर जीडी बगेड़िया संस्थान के अध्यक्ष अजय बगेड़िया और सचिव संगीता बगेड़िया ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं. समर कैंप कोऑर्डिनेटर सुश्री सर्वाणी घोष और अन्य शिक्षकगण सहित अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.