- लंबित शिकायतों के निवारण के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने बुधवार को केन्द्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं अनुश्रवण प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की समीक्षा की. इस बैठक में लंबित मामलों के निवारण और अनुश्रवण की स्थिति पर चर्चा की गई. श्री अनवर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समय पर और प्रभावी तरीके से निपटाया जाए. बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयु राय का धरना प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत