- जल संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर डीवीसी के निर्माण कार्यों पर उठाए सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
दामोदर बचाओ आंदोलन के संरक्षक और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को चंद्रपुरा में दामोदर नदी की जल स्थिति और डीवीसी के ऐश पौंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऐश पौंड के मजबूतीकरण के लिए किए जा रहे सिविल निर्माण कार्यों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. सरयू राय ने डीवीसी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे संबंधित विभागों से एनओसी लेकर ही यह कार्य करें ताकि नदी और उसके आस-पास के पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी की प्राकृतिक जैव विविधता, जलीय प्राणी और तटवर्ती पेड़-पौधों को संरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कुलवंत सिंह बंटी ने किया स्वागत
सरयू राय ने आगे कहा कि जलाशयों का अतिक्रमण और शहरों में स्वच्छता की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से पर्यावरण के प्रति जागरूकता और चिंतन करने की अपील की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऐश पौंड क्षेत्र में पौधारोपण भी किया. मौके पर दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह, डीवीसी के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. चंद्रपुरा पहुंचने पर डीवीसी अधिकारियों ने सरयू राय को औषधीय पौधे और शाल भेंट कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : संगत को गुमराह कर रहे पूर्व ‘सेलेक्टेड’ प्रधान; कहां गए 60 लाख, हिसाब दे मंटू: गोल्डू
डीवीसी ऐश पौंड निरीक्षण के दौरान चंद्रपुरा के विस्थापितों ने विधायक सरयू राय से मुलाकात की और अपनी मूल समस्याएं बताईं. राजाबेडा निवासी प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि विस्थापित लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि दामोदर नदी के बेस में हो रहे सिविल निर्माण कार्य से नदी की स्थिति खराब हो रही है और नदी तट पर अतिक्रमण हो रहा है. साथ ही, ग्रामीण क्षेत्र में शव दफनाने के लिए उपयोग हो रही जगह के पेड़-पौधों को काट कर ऐश पौंड का मजबूतीकरण किया जा रहा है, जो गलत है. उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य बंद कर नदी के नक्शे के अनुसार कार्य करने की मांग की.