संगत ने दिया भरपूर समर्थन, 150 समर्थकों की भीड़ ने विरोधियों के उड़ाए होश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बड़ी हुई है. इसी क्रम में रविवार को विपक्षी खेमे के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने साकची गुरु नानक नगर “सी” जोन, ट्रांसपोर्ट लाइन जो कि मौजूदा कार्यकारी प्रधान एवं उम्मीदवार निशान सिंह की गढ़ माना जाता है.
वहां रैली की शक्ल में संगत से वोट देने की अपील की. इस दौरान संगत का उन्हें भरपूर समर्थन मिला, जिससे हरविंदर सिंह मंटू गदगद हो गए. इस दौरान उनके डेढ़ सौ समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने संगत के साथ मंटू को जीत दिलाने का संकल्प लिया. इस दौरान गुरुद्वारा के ट्रस्टी अवतार सिंह फुर्ती ने अपने घर में उम्मीदवार मंटू को शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही अन्य लोगों ने भी उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Election : 1839 वोटरों की संशोधित सूची संयोजकों को सौंपी गई, चुनाव की घोषणा सोमवार को
इस चुनाव प्रचार में मुख्य रूप से जसबीर सिंह सिद्धू, राजू मारवाह, महेंद्र सिंह, अवतार सिंह, मलकीत सिंह, अमन सिंह, अजीत गंभीर, जोगिंदर सिंह जोगी, हरदयाल सिंह, नरेंद्र सिंह, रिकराज सिंह रिक्की, आजाद सिंह कश्यप, उधम सिंह, गुरमीत सिंह, अमरदीप सिंह सिद्धू (हीरा), दलबीर सिंह, संदीप सिंह सिद्धू, युवराज सिंह, अमरीक सिंह जख़्मी, रंजीत सिंह जोरा, मनिंदर सिंह सिद्धू, अश्विन सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह, दीपक गिल, सरबजीत सिंह टोबी, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा आदि कई लोग उपस्थित थे.