फतेह लाइव, रिपोर्टर।
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष समेत कई व्यापारिक संगठनों से जुड़े हरविंदर सिंह मंटू की मां स्व. बीबी सुरजीत कौर का गत दिनों निधन हो गया था. परिवार को शोक संवेदना प्रकट करने का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंटू के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे. रघुवर दास ने परिवार से मिलकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया.
इधर, स्व. सुरजीत कौर की याद में बुधवार की शाम रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहेब रखा गया है. अखंड पाठ का भोग शुक्रवार की शाम तीन बजे पड़ेगा और अंतिम अरदास की जाएगी. इस दौरान तीन से चार बजे तक गुरवाणी कीर्तन भी होगा.