- तालाब की सुंदरता बढ़ाने और छठ घाट के निर्माण को लेकर वृक्षारोपण व संरक्षा की शुरुआत
- दो क्लबों की साझी पहल, ग्रामीणों को मिलेगा प्रकृति से जुड़ने का नया स्थान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी गिरिडीह एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के संयुक्त तत्वावधान में चंदनडीह गांव स्थित सहाय निवास के पास तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर तालाब के आसपास की सफाई कर 50 फलदार एवं 50 छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया. क्लब सदस्यों ने बताया कि इन पेड़ों को लोहे की जाली से सुरक्षित किया जाएगा ताकि वे सुरक्षित पनप सकें. इस स्थान को भविष्य में छठ पूजा घाट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए दोनों ओर रेलिंग, पोस्टर और होर्डिंग भी लगाए जाएंगे, जिससे यह क्षेत्र ग्रामीणों के लिए एक सुंदर और उपयोगी स्थल बन सके.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अग्रिम राशन नहीं मिलना सरकार की विफलता, 9 जुलाई की हड़ताल में उतरेंगे सड़क पर – राजेश यादव
चंदनडीह तालाब सौंदर्यीकरण की अनूठी पहल, वृक्षारोपण से सजाया जाएगा घाट क्षेत्र
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, सचिव रोहित जैन, इनरव्हील क्लब सनशाइन की पीडीसी पूनम सहाय, अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सचिव स्मृति आनंद, सदस्य रिया अग्रवाल, रोटरी सदस्य सुमित बगेड़िया सहित दोनों क्लबों के अन्य सदस्य शामिल रहे. उन्होंने तालाब को ग्रामीणों के बैठने व समय बिताने योग्य शांतिपूर्ण स्थल में बदलने की प्रतिबद्धता जताई. इस पहल को ग्रामीणों ने भी सराहा और सहयोग का आश्वासन दिया.