- जर्जर सड़क, जलजमाव, सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं पर तत्काल पहल की उठाई मांग
- समस्याएं दूर नहीं हुईं तो जद (यू) आंदोलन करेगा—अधिकारियों को चेताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र की ज्वलंत जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष अजय कुमार और जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम क्षेत्रों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जद (यू) नेताओं ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता हर रविवार “संपर्क–समस्या–समाधान” अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण कर जनता से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित कर रहे हैं. इसी के आधार पर विभिन्न वार्डों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर नगर निगम को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अग्रिम राशन नहीं मिलना सरकार की विफलता, 9 जुलाई की हड़ताल में उतरेंगे सड़क पर – राजेश यादव
हर रविवार चल रहा है जद (यू) का जनसंपर्क अभियान, वार्डवार समस्याओं की सूची निगम को सौंपी
ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं में जर्जर सड़कें, टूटी नालियां, खराब स्ट्रीट लाइटें, अनियमित सफाई व्यवस्था, कचरा नहीं उठना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव न होना, फॉगिंग की कमी और सार्वजनिक शौचालयों की बदहाली जैसी समस्याएं प्रमुख हैं. जद (यू) नेताओं ने कहा कि मानसून के दौरान मानगो नगर निगम क्षेत्र की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे कई घरों में पानी घुस गया और लोगों को आर्थिक क्षति झेलनी पड़ी. नेताओं ने इस जलजमाव के लिए नालियों की नियमित सफाई नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया और निगम से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक जाँच को लेकर आरपीएफ का सघन अभियान
मानसून में बिगड़ी हालात, जलजमाव और गंदगी से त्रस्त जनता—नालों की सफाई की उठी मांग
प्रतिनिधिमंडल ने सहायक नगर आयुक्त से आग्रह किया कि नगर निगम तय समयसीमा के भीतर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे. साथ ही, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, नियमित सफाई और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि अगर समस्याओं को अनदेखा किया गया तो पार्टी जनहित में आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस दौरान कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें कन्हैया ओझा, विनोद सिंह, विकास साहनी, ममता सिंह, सुष्मिता सरकार, संजीव सिंह, अशोक कुमार, जेपी सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.