सीपीआर, फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर ड्रिल जैसी आपातकालीन तकनीकों की मौखिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी गई
नेताजी सुभाष मैदान में लाइव डेमो से सीखे आपातकालीन जीवन रक्षक उपाय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के साकची स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल में प्रत्येक माह आयोजित होने वाले तीन माह के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इस बार आठ दिवसीय फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस ट्रेनिंग का सफल आयोजन किया गया. इस ट्रेनिंग को टीम पीएसएफ द्वारा संचालित किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान इंस्टीट्यूट के प्रमुख अरिजीत सरकार की पढ़ाने की शैली और व्यावहारिक समझ को विद्यार्थियों ने सराहा. प्रशिक्षण में मानव शरीर की संरचना, जलना, हड्डी टूटना, सीपीआर, जहर की स्थिति, सांप व कुत्ते के काटने पर प्राथमिक सहायता, बैंडेजिंग, रेस्क्यू ट्रिक्स, स्ट्रेचर ड्रिल, एम्बुलेंस लोडिंग, और गोल्डन आवर में जीवन रक्षण जैसे अहम विषयों को शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने दिल्ली में शिबू सोरेन का कुशलक्षेम जाना
सेफ्टी ट्रेनिंग में शामिल हुए देशभर के प्रतिभागी, जीवन रक्षण के गुर सीखे
प्रशिक्षण के अंतिम दिन नेताजी सुभाष मैदान, साकची में लाइव डेमो प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीपीआर, स्ट्रेचर ड्रिल एवं एम्बुलेंस लोडिंग की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया. यह डेमो यह दिखाने के लिए था कि किस प्रकार दुर्घटना या आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर के दौरान सही तकनीक से उपचार देकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. कार्यक्रम में युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया और सभी ने इस तरह की ट्रेनिंग को जनहित के लिए अत्यंत उपयोगी बताया.