समाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की स्मृति में सीजीपीसी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में आधुनिक बेड सौंपा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के समाजसेवी राजन गुप्ता ने अपने बुजुर्गों की स्मृति में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में आधुनिक बेड सौंपा गया. दो दिन पूर्व उन्होंने दवाइयां भी दी थी. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने राजन गुप्ता परिवार के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर राजन गुप्ता ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे हैं मेडिकल ओपीडी से बहुत प्रभावित हुआ हूं. इसके चलते मैंने यह आधुनिक बेड दिया है और आने वाले समय में भी हर प्रकार का सहयोग करूंगा.
इस मौके पर उन्हें शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर कर सम्मानित किया गया. इससे साबित होता है कि सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह और उनकी टीम की मेहनत का समाज के लिए उक्त हॉस्पिटल खोलने का सपना जल्द साकार होने वाला है. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सरजीत सिंह, दर्शन सिंह काले, हरदीप सिंह, जगतार सिंह नागी
मौजूद थे.