- शंकरदा, डोमजुड़ी, राजदोहा, जाहातू, जामडीह व माँगडू विद्यालयों को प्लस टू बनाने की अनुशंसा
- पोटका क्षेत्र में पहले भी कई स्कूलों को मिल चुकी है प्लस टू की मान्यता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने की. बैठक में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमण करने को लेकर विचार विमर्श हुआ. सर्वसम्मति से पोटका प्रखंड क्षेत्र के छह विद्यालयों – शंकरदा, डोमजुड़ी, राजदोहा, जाहातू, जामडीह और माँगडू को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड करने की अनुशंसा की गई, जिसे सरकार को भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो में जदयू नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, अफरा-तफरी
शिक्षा समिति की बैठक में विकास योजनाओं पर भी हुआ विचार
मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में उपस्थित विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इन विद्यालयों के अपग्रेड होने से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि क्षेत्र के सभी छात्रों को अपने निकटतम विद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके, ताकि उन्हें दूर-दराज नहीं जाना पड़े. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के तहत आवश्यकता अनुसार क्षेत्रों में प्लस टू विद्यालयों की स्थापना की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर प्रत्येक सप्ताह आयोजित होगा जन शिकायत निवारण दिवस
विधायक ने उच्च शिक्षा को लेकर सरकार की नीतियों की सराहना की
बैठक में उन विद्यालयों की सूची तैयार की गई जो सरकार द्वारा निर्देशित सभी अहर्ताएं पूरी करते हैं. इन विद्यालयों की अनुशंसा अब राज्य सरकार को भेज दी गई है. पूर्व में भी पोटका विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया जा चुका है. अनुमोदन के बाद इन छह विद्यालयों को भी प्लस टू का दर्जा मिलेगा. बैठक में अंचलाधिकारी निकिता बाला, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तैजेन्दर कौर, कल्याण पदाधिकारी सुकलाल हेम्ब्रम एवं बीपीओ जयश्री बोयपाई मौजूद थे.