- लाल बाबा फाउंड्री के गोदाम से केआर मेटल इंटरप्राइजेज का स्क्रैप हुआ चोरी
- पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम, चोरों तक पहुंचने की कोशिश तेज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में स्थित लाल बाबा फाउंड्री के पास केआर मेटल इंटरप्राइजेज के गोदाम से लाखों रुपये मूल्य के स्क्रैप की चोरी की वारदात सामने आई है. यह घटना 28 जून की रात 11 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है. भुक्तभोगी रामजीत राय मून सिटी, डिमना रोड, मानगो के निवासी हैं. उन्हें चोरी की जानकारी अगले ही दिन मिल गई थी, लेकिन मामला 2 जुलाई को थाने तक पहुंचा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो में जदयू नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, अफरा-तफरी
पीड़ित को पहले ही दिन मिली थी चोरी की जानकारी, दो दिन बाद पहुंचा मामला थाने
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके. चोरी के तरीके और समय को देखते हुए पुलिस को यह एक सुनियोजित घटना प्रतीत हो रही है. केआर मेटल इंटरप्राइजेज, जो लाल बाबा फाउंड्री के ठीक बगल में स्थित है, को काफी नुकसान हुआ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.