- 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष मध्यस्थता अभियान, पक्षकार न्यायालय या डालसा के माध्यम से भेज सकते हैं वाद
- मध्यस्थता से मिलेगा त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान, पक्षकारों से अधिकतम भागीदारी की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 1 जुलाई 2025 से ‘मेडिएशन फॉर नेशन‘ नामक 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत जमशेदपुर में हो चुकी है. डालसा सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें न्यायालयों में लंबित विभिन्न सुलहनीय मामलों का निपटारा मध्यस्थता केन्द्र, न्याय सदन पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण में 1 से 31 जुलाई तक चिन्हित वादों को मध्यस्थता केन्द्र भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इसका उद्देश्य है कि पक्षकार समय, खर्च और मानसिक तनाव से बचते हुए शीघ्र समाधान प्राप्त कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
1 से 31 जुलाई तक चिन्हित होंगे वाद, भेजे जाएंगे मध्यस्थता केंद्र
इस विशेष अभियान में वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना दावे, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा और रोजगार विवाद, आपराधिक समनीय वाद, उपभोक्ता मामले, ऋण वसूली, संपत्ति बंटवारा, मकान मालिक-भाड़ेदार विवाद, भू-अर्जन से जुड़े मामले सहित कई प्रकार के वादों का समाधान शामिल है. इच्छुक पक्षकार अपने वाद को या तो न्यायालय के माध्यम से या फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की मदद से मध्यस्थता केंद्र में भेज सकते हैं. सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी और लाभकारी अभियान बताया और जनता से अपील की कि वे इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं.