- भारी बारिश से कार्यालय परिसर जलमग्न, कंप्यूटर और फाइलें भीगने से शॉर्ट सर्किट का खतरा
- उप कोषागार पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों को दी जानकारी, अब स्थायी समाधान की दरकार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट (बोकारो) स्थित उप कोषागार कार्यालय की हालत इन दिनों किसी तालाब से कम नहीं है. बारिश के कारण कार्यालय में पानी भर गया है और छत से लगातार पानी टपक रहा है. कर्मचारी पैंट मोड़कर और बिना जूते पहनकर काम करने को मजबूर हैं. सबसे गंभीर स्थिति यह है कि कार्यालय के जरूरी कागजात और कंप्यूटर सिस्टम पानी में भीगकर खराब हो रहे हैं. कर्मचारियों को हर वक्त शॉर्ट सर्किट और करंट लगने का भय सता रहा है. कर्मचारी हेमलाल यादव ने बताया कि यह समस्या पिछले चार-पांच वर्षों से हर मानसून में दोहराई जाती है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है. उन्होंने कहा कि जरूरी कागजात सड़-गल जाते हैं, जो भविष्य में अनुपलब्ध रह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ‘मेडिएशन फॉर नेशन’ अभियान शुरू, 90 दिनों में लंबित मामलों का होगा समाधान
हर साल बरसात में दोहराई जाती है परेशानी, फाइलों के नष्ट होने का बढ़ता खतरा
कर्मचारियों का कहना है कि इस संबंध में वित्त विभाग और भवन निर्माण विभाग को कई बार लिखित सूचना दी गई है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. हाल ही में पदस्थापित उप कोषागार पदाधिकारी गुलाब चंद्र उरांव ने बताया कि समस्या गंभीर है और वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है. उन्होंने माना कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, और इसे लेकर जल्द समाधान की आवश्यकता है. जब तक भवन की मरम्मत नहीं होती, तब तक कर्मचारियों और दस्तावेजों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी.