- नव निर्वाचित अध्यक्ष सनोबर हसन और सचिव अंतरा चक्रवर्ती के नेतृत्व में हिरण पार्क में लगाए गए 50 पौधे
- क्लब के सदस्यों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, सभी ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने अपने सत्र 2025–26 की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ की. मंगलवार को क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष सनोबर हसन और सचिव अंतरा चक्रवर्ती के नेतृत्व में घोड़ाबांधा स्थित हिरण पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन विभाग के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में आम, जामुन, बरगद और अमरूद के कुल 50 पौधे लगाए गए. कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरियाली को बढ़ावा देना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीएसयूआईएसएल उपभोक्ताओं को भी मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पेयजल कनेक्शन शुल्क होगा सीमित
वन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ पौधारोपण
इस मौके पर अध्यक्ष सनोबर हसन ने कहा कि “पेड़-पौधे जीवन के मूल आधार हैं, और पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है.” कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी निभा मिश्रा, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष रंजीता सिन्हा, आईपीपी पापिया चटर्जी, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, जया चौधरी, अनुप सोहनपाल, अरूणा सिंह सहित क्लब की कई सदस्याएं उपस्थित थीं. सभी ने मिलकर पौधे लगाए और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया.