फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुसाबनी प्रखंड में जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की बहुड़ा रथ यात्रा भारी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. मौसी बाड़ी मुसाबनी नं. 1 से रथ यात्रा गाजे-बाजे और भक्तों के जयघोष के साथ रवाना हुई, जो मुसाबनी स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में प्रभु जगन्नाथ मंदिर तक पहुंची.
इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेता कान्हु सामंत ने भगवान जगन्नाथ के चरणों में पूजा-अर्चना कर झामुमो के सर्वोच्च नेता गुरुजी शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. उनके साथ साधु हेंब्रम सह सचिव सोमय सोरेन सोशल मीडिया प्रभारी,भगत हांसदा डुमरिया प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी प्रभु से प्रार्थना की.
इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया और “जय जगन्नाथ” के नारों से वातावरण गूंज उठा.
रथ यात्रा में मुसाबनी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की सफलता में मुसाबनी पुलिस प्रशासन ने विशेष भूमिका निभाई, पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया.