- बरसात में बह गई कच्ची पुलिया, प्रशासन की चुप्पी से तंग आकर ग्रामीणों ने लिया जिम्मा
- सरकारी मदद का इंतजार छोड़, ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत कुन्दा पंचायत स्थित चोरालूटवा गांव में आदिवासी ग्रामीणों ने मिसाल पेश की है. बरसात के कारण गांव की कच्ची सड़क पर बने बानासोढा नाला पर बनी छोटी पुलिया बह गई थी, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्कूल जाने वाले बच्चों को नाले के तेज बहाव से रोज जूझना पड़ता था. बार-बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 8 जुलाई 2025 राशिफल – जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?
प्रशासनिक उदासीनता और नेताओं के आश्वासन से थककर चोरालूटवा गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से बांस की अस्थायी पुलिया तैयार की. ग्रामीणों ने खुद सामग्री जुटाई और दिन-रात मेहनत कर पुलिया को खड़ा किया. अब बच्चे और बुजुर्ग इसी पुलिया से आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा, लेकिन अगर जल्द ही पक्की पुलिया नहीं बनी, तो भविष्य में यह जानलेवा साबित हो सकती है.