- धनबाद में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के बाद तीनों ने सफलता पूर्वक हासिल किया जज पद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धनबाद के द लाइट रिजॉर्ट में 5 से 7 जुलाई तक झारखंड योगासना स्पोर्ट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट जजेज ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन हुआ. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की ओर से सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी और निमित सिंह ने इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया और सफलता पूर्वक योगासना स्पोर्ट के राज्य स्तरीय लेवल टू के जज बनने का गौरव हासिल किया. यह उपलब्धि गिरिडीह के लिए तकनीकी दृष्टि से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना मुख्य सड़क की नाली जाम से मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के लोग कैद, बच्चों की पढ़ाई ठप
गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के तकनीकी इंचार्ज और कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि इन तीनों जज बनने से जिले के खिलाड़ियों को तकनीकी मदद मिलेगी और अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बाहर से जज बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि गिरिडीह के खिलाड़ी तकनीकी रूप से मजबूत हों और राज्य स्तर पर पदक जीत कर जिले का नाम रोशन कर सकें. सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी और निमित सिंह के राज्य स्तरीय जज बनने से पूरे योगासना संघ में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : मुसाबनी बाजार में वर्षों से जमा कचरे की सफाई कांग्रेस अध्यक्ष की पहल पर शुरू
सोनकार के राष्ट्रीय जज बनने की संभावना से यहां के खिलाड़ी और भी अधिक प्रेरित होंगे और राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी. गिरिडीह जिला योगासना संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जलान, संरक्षक नवीनकांत सिंह, सचिव अनीता ओझा, दयानंद जयसवाल, पुष्पा शक्ति, रोहित श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों ने तीनों को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.